T20 World Cup 2022: पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिडंत, क्या कहते हैं आंकड़े?

अगर बात दोनों टीमों की टी20 विश्व कप के इतिहास में भिडंत की करें तो ये दोनों 6 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें चार मैचों में पाकिस्तान ने तो दो मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी हैं। आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी दिखाई देता है

Vishal Rana
Vishal Rana

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया हैं। चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तो ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब ये चारों टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। पहले सेमीफाइनल 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

वहीं ये दोनों टीमें एक दूसरे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। जहां एक तरफ पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। शुरुआत में पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच गवां दिए थे। पहले मैच में भारत ने तो दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया था। जिसके बाद लग रहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा लेकिन पाक ने शानदार वापसी करते हुए अपने आखिरी तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वहीं अगर बात दोनों टीमों की टी20 विश्व कप के इतिहास में भिडंत की करें तो ये दोनों 6 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें चार मैचों में पाकिस्तान ने तो दो मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी हैं। आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी दिखाई देता है लेकिन न्यूजीलैंड इस बार काफी अच्छी फॉर्म में दिख रही हैं तो ऐसे में पाकिस्तान पुराने आकड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगा।

और पढ़ें..............

शानदार प्रदर्शन के लिए Virat Kohli को ICC ने दिया बड़ा सम्मान

calender
08 November 2022, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो