अमृतसर के फाइव स्टार होटल में सिलेंडर फटने से 3 लोग बुरी तरह जख्मी
अमृतसर के हवाई अड्डे रोड स्थित रेडिसन ब्लू होटल में रविवार दोपहर को सिलेंडर फटने की खबर सामने आई है। सिलेंडर फटने से तीन कर्मचारी झुलस गए
अमृतसर के हवाई अड्डे रोड स्थित रेडिसन ब्लू होटल में रविवार दोपहर को सिलेंडर फटने की खबर सामने आई है। सिलेंडर फटने से 3 कर्मचारी झुलस गए। इस घटना से होटल के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।
दरअसल, एयरपोर्ट रोड पर स्थित एक फाइव स्टार होटल के किचन में लंच तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ। पूरे होटल में मौजूद कस्टमर और स्टाफ कर्मचारी सहम गए। हादसे में किचन में रखा कांच का सामान और टाइलें टूट गई। स्टाफ ने 3 कर्मचारियों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया। तीनों कर्मचारियों की हालत स्थिर बनी हुई है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारणों का पता नहीं लगा है और जांच अभी जारी है। पुलिस के अनुसार दोपहर में होटल में आग लगने की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पहुंच गए बचाव कार्य शुरू किया गया।
और ये भी पढ़ें-
पंजाब पुलिस ने 10 किलो हेरोइन के साथ एक ड्रोन किया बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की तारीख तय: इस दिन मिलेगी आजादी, पंजाब कांग्रेस में बढ़ी हलचल